अल्मोड़ा पुलिस: थाना चौखुटिया ने आँपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान के तहत आज 02 बच्चों का कराया स्कूल में दाखिला

एस.एस.पी अल्मोड़ा रचिता जुयाल, के निर्देशन व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा आँपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” थीम के तहत शिक्षा ग्रहण नही कर रहे बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक-15.04.2023 को चौखुटिया पुलिस द्वारा 02 बच्चों का आदर्श रा0प्रा0वि0 चौखुटिया में दाखिला कराया गया। तथा शिक्षण सामग्री व स्कूल बैग भी दिए गए। परिजनों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और स्कूल प्रबंधन को बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु कहा गया।