किशोरी से छेड़छाड़ में युवक पर पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज


रुड़की। किशोरी के साथ स्कूल आते जाते समय एक युवक अश्लील हरकतें करता था। काफी समय से वह ऐसी हरकत कर रहा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसकी 14 वर्षीय पुत्री से स्कूल आते-जाते समय रास्ते में एक युवक अश्लील हरकतें करता था। किशोरी ने डर के कारण किसी से कुछ नहीं कहा। इससे आरोपी के हौसले और अधिक बढ़ते रहे। आरोप है कि 14 अप्रैल को किशोरी किसी कार्य से जा रही थी। तभी आरोपी ने सुनसान जगह देख उसका हाथ पकड़ लिया तथा उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। इस पर किशोरी ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग खड़ा हुआ। पीड़ित किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने नामजद किए गए आरोपी अरमान, निवासी कोतवाली क्षेत्र मंगलौर के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।