Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

निर्वाचन आयोग के खिलाफ युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार(आरएनएस)।  महानगर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में युवा कांग्रेस नेता जिला उपाध्यक्ष निखिल सोदाई ने भारतीय निर्वाचन आयोग के खिलाफ जटवाड़ा पुल पर मुंडन करवाकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए इसको निर्वाचन आयोग और भाजपा की मिलीभगत बताया था। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की इस हरकत के बाद देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान का कहना है कि बाबा साहब ने जो वोट का अधिकार हम लोगों को दिया है उसे आरएसएस और निर्वाचन आयोग खत्म करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से वोटो की चोरी कर कर सरकार बनाकर जनता के साथ छल करने का काम कर रही है। इस दौरान कृतिक बिरला, शहजाद कुरेशी, नोमान अली, महरूफ सलमानी, सैफ अली, अर्जुन कर्णवाल, शुभम चौहान, सागर आदि मौजूद रहे।