अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शेखर लेखचौरा ने बताया कि अधिवक्ता शेफाली चारूसी के पति के सचिन टम्टा के आकस्मिक निधन पर एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में शोक सभा आयोजित कर मृतक आत्मा को श्रद्धाजलि दी गई। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में उपाध्यक्ष कुन्दन सिह लटवाल, सचिव भुवन पांडे, उपसचिव भगवत मेर, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष इंतकाब कुरेशी, सदस्य भोला शंकर, पूर्व अध्यक्ष भानु प्रकाश तिलारा, पूर्व सचिव पंकज लटवाल, गजेन्द्र मेहता, पूरन सिंह कैड़ा, शेखर नैनवाल, चामू सिह घस्याल, महेश चन्द्रा, कृष्णा सिह बिष्ट, प्रेम आर्या, विनोद जोशी, मुकेश कुमार, भावना जोशी, जगदीश चन्द्र, भगवती प्रसाद पंत, राजेन्द्र प्रसाद भट्ट, हंसा दत्त पांडे, तुलसी जौहरी, मुरली मनोहर भट्ट, प्रताप सिह अधिकारी, जेसी फुलारा, आरसी उपाध्याय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
शिक्षक सचिन टम्टा ने निधन पर शोक की लहर
