वीपीकेएएस में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित


अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में ‘सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी’ थीम पर चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह (27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025) के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में हवालबाग परिसर में 31 अक्टूबर को कूर्मांचल अकादमी, कोसी के कक्षा 1 से 8 तक के 195 विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ प्रश्नोत्तरी, अशुभाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिव्यांशी, आशुभाषण प्रतियोगिता में गर्भित जोशी, चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 3 वर्ग में नैतिक बिष्ट, कक्षा 4 से 6 वर्ग में दिव्यांशी जोशी प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान सतर्कता अधिकारी डॉ. राजेश कुमार खुल्बे ने विद्यार्थियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर एकता शपथ ली। इस अवसर पर डॉ. नवीन चंद्र गहत्याड़ी ने विद्यार्थियों को ड्रोन की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन कर इसके तकनीकी पक्षों से अवगत कराया। कार्यक्रम के समापन समारोह में निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत ने विद्यार्थियों को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से एकजुटता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराधा भारतीय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कामिनी बिष्ट ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत, विभागाध्यक्ष (फसल सुधार) डॉ. एन. के. हेडाऊ, विभागाध्यक्ष (फसल उत्पादन) डॉ. बृजमोहन पांडेय और सतर्कता अधिकारी डॉ. राजेश कुमार खुल्बे ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।